Thursday, May 8, 2025
More

    सुशासन तिहार के तहत शिक्षकों पर कार्रवाई: एक व्याख्याता निलंबित, तीन का तबादला

    बलौदाबाजार।सुशासन तिहार 2025 के तहत जनशिकायतों पर तेज़ कार्रवाई करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने एक व्याख्याता के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव भेजा है और तीन शिक्षकों का तबादला किया है। जिला प्रशासन ने यह कदम नागरिकों की शिकायतों के आधार पर उठाया।

    खरतोरा हाई स्कूल की व्याख्याता एल. बी. प्रतिभा वर्मा को लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर निलंबन का प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं तीन शिक्षकों को उनके नए कार्यस्थलों पर रिपोर्ट करने का आदेश मिला है:

    सुनील कुमार सोनी, सहायक शिक्षक, बैकोनी से आदर्श प्राथमिक शाला, सिमगा में पदस्थ।

    देवेंद्र कुमार वर्मा, शिक्षक, ओड़ान से पूर्व माध्यमिक शाला बैजनाथ खपरी में स्थानांतरित।

    निविषा उपाध्याय, सहायक शिक्षक, बैकोनी से प्राथमिक शाला कचलोन में पदस्थ।

    कलेक्टर शदीपक सोनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सुशासन तिहार के तहत आने वाली सभी शिकायतों की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!