Thursday, January 15, 2026
More

    अंबागढ़ चौकी : आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

    अंबागढ़ चौकी।जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंबागढ़ चौकी स्थित पीएम श्री आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के एक शिक्षक पर कक्षा के दौरान हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का गंभीर आरोप सामने आया है। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षक मयूर नारंजे ने पढ़ाई के दौरान विषय से हटकर हिंदू देवी-देवताओं, पूजा-पाठ और धार्मिक आस्थाओं पर टिप्पणी करते हुए उनका मजाक उड़ाया।

    आरोप के अनुसार शिक्षक ने कक्षा में कहा कि हिंदू समाज पत्थर में सिंदूर लगाकर उसे भगवान मानकर पूजा करता है, जो बेवकूफी भरा कार्य है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देवी-देवताओं की पूजा, बेलपत्र या शहद चढ़ाने से परीक्षा में पास नहीं हुआ जा सकता।

    इतना ही नहीं, शिक्षक पर देवी देवताओं और साधु-संतों की नकल कर कक्षा में हिंदू धर्म का उपहास उड़ाने का भी आरोप लगाया गया है। बताया गया कि शिक्षक ने विद्यार्थियों को किसी भी देवी-देवताओं को न मानने और पूजा-पाठ न करने की बातें समझाईं। छात्रों द्वारा यह जानकारी अपने अभिभावकों और नगरवासियों को देने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बन गया। अभिभावकों और स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की टिप्पणियां न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करती हैं, बल्कि बच्चों की मानसिकता को उनकी आस्थाओं के विपरीत मोड़ने का प्रयास भी है।

    मामले की शिकायत मिलने पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप वर्मा स्वयं पार्टी पदाधिकारियों एवं नगर के नागरिकों के साथ स्कूल पहुंचे और प्राचार्य को लिखित शिकायत सौंपते हुए शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। इस दौरान दिलीप वर्मा ने प्राचार्य को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए मंडलाध्यक्ष आशीष द्विवेदी, पार्षद दिलीप कुंभकार, राजेश जैन गुजराती, अम्बर जोशी सहित हिंदू संगठनों के लोग उपस्थित रहे।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!