Sunday, January 11, 2026
More

    अंबागढ़ चौकी : खाद की कमी-किसानों, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

    अंबागढ़ चौकी |कौड़ीकसा गांव के मोहला-मानपुर स्टेट हाईवे पर शुक्रवार को सैकड़ों किसानों ने चक्काजाम किया। यह जाम सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुआ और दोपहर 12 बजे तक चला। किसान सोसायटी में खाद नहीं मिलने से नाराज थे।।राजकुमार ध्रुव और रामेंद्र गोर्य ने बताया कि सोसायटी में डीएपी, पोटाश, यूरिया, राखड़ सहित किसी भी प्रकार का खाद नहीं मिल रहा है। पंद्रह दिन से किसान सोसायटी के चक्कर काट रहे हैं। हर बार सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। इससे किसान परेशान हैं। कौड़ीकसा के अलावा अराजकुंड, भगवान टोला, देवरसुर, देवीवाडवी, नेतामटोला, नीचेकोहड़ा और पटेली गांव के किसान भी चक्काजाम में शामिल हुए। सूचना मिलते ही तहसीलदार अनुरिमा टोप्पो, टीआई अश्वनी राठौर, कृषि विभाग के एसडीओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंची।अधिकारियों ने किसानों को बताया कि आज दो रैक खाद कौड़ीकसा सोसायटी पहुंचाई जा रही है। मंगलवार तक 90 मीट्रिक टन खाद और भेजा जाएगा। इस आश्वासन के बाद किसानों ने चक्काजाम खत्म किया। दो घंटे तक स्टेट हाईवे बंद रहने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई। दोनों दिशाओं में दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस अवसर पर राजू मांझी, राजकुमार ध्रुव, सुजानिक निर्मलकर, मूलचंद निष्दा, चिंताराम माहला मौजूद रहे।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!