Wednesday, July 30, 2025
More

    अफवाहों से बचें, छत्तीसगढ़ में अभी नहीं मिला है कोरोना का एक भी केस.

    रायपुर । एक बार फिर देशभर में कोरोना के केस बढ़ रहे है. वहीं कोरोना के केस बढ़ने के साथ-साथ अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया है. सोशल मीडिया में कोरोना के केस को लेकर अफवाह फैलाए जा रहे है. लेकिन आपको बता दें कि, अभी छत्तीसगढ़ में एक भी कोरोना के केस नहीं मिले है. रायपुर में कोरोना के मरीज मिलने की बात अफवाह है.

     

    मामले में राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के नोडल डॉक्टर खेमराज सोनवानी ने कहा कि, अभी तक छत्तीसगढ़ में एक भी कोरोना मरीज की पुष्टी नहीं हुई है. रायपुर लैब में भी पूछताछ की गई है. वहां भी एक पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है.

     

    डॉ. मिथलेश चौधरी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी रायपुर ने कहा कि, फिलहाल कोरोना मरीज मिलने की कोई जानकारी नहीं है. विषम परिस्थितियों में निपटने व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. देश में कोराना के केस बढ़ रहे है. लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है.

     

    वहीं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अधीकक्ष डॉ.संतोष सोनकर ने कहा कि, कोरोना मरीज मिलने की कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल कोरोना से निपटने के लिए इलाज व्यवस्था, दवा, बेड, ऑक्सीजन, पीपीइ कीट, और सैपंल जांच की सुविधा दुरुस्त की जा रही है. और कोरोना के मरीज बढ़ने पर कोरोना वार्ड बनाया जाएगा.

    अफवाहों से बचें

    सोशल मीडिया में कोरोना को लेकर अफवाह तेजी से फैल रहे है. जितनी जल्दी कोरोना नहीं फैलता उतनी तेजी से तो सोशल मीडिया में अफवाह फैलतें है. इसलिए अफवाहों से बचें और सतर्क रहें. कोई भी लक्षण नजर आने पर समय पर इलाज कराएं.

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!