Chhattisgarh- तमिलनाडु में आए फेंगल चक्रवात का असर अब छत्तीसगढ़ में दिखने लगा है। प्रदेश में राजधानी समेत कई शहरों में बादल छाए हुए हैं। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार बने हुए हैं। बादल रहने से प्रदेश में रात का पारा बढ़ा है। रायपुर में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।मौसम विभाग ने जानकारी दी कि अगले तीन दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather) में बारिश के आसार हैं। इसके बाद प्रदेश में दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। हालांकि अभी भी प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।