राजनांदगांव। डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम कोकपुर में आयोजित शिव महापुराण की कथा का आज अंतिम दिन है। 28 मई को गीता दान, कपिल तर्पण, पूर्णाहुति के साथ महाभिषेक और महा भंडारा का आयोजन रखा गया है। राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य पंडित युवराज पाण्डेय ने मंगलवार को शिव के विभिन्न रूपों की कथा सुनाई। शिव महापुराण का सार बताया। ग्राम कोकपुर में श्री शिव महापुराण कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। इसके पूर्व सोमवार को पं. युवराज पांडेय को लड्डुओं से तौला गया।