Tuesday, July 29, 2025
More

    आज से चैत्र नवरात्र शुरू , बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो चुका है

    दंतेवाड़ा। आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो गया है। बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो चुका है। आज कलश स्थापना के साथ ही देवी की विशेष पूजा-अर्चना होगी। वहीं इस बार 6 हजार आस्था के ज्योत जलाए गए हैं। साथ ही इस चैत्र नवरात्र भी मंदिर में VIP दर्शन की सुविधा है। केवल दंतेवाड़ा ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी भक्त पहले दिन माता के दर्शन करने पहुंचे हैं। भक्तों का कहना है कि देवी के प्रति उनकी सच्ची श्रद्धा और आस्था है। हर साल चैत्र नवरात्र में माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।  नवरात्र से पहले दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी मंदिर समिति की बैठक हुई थी। बैठक में निर्णय लिया गया कि, इस बार तेल और घी के करीब 6 हजार ज्योति कलश जलाए जाएंगे। पहले दिन ज्योत जलाए गए हैं। इनमें घी के ज्योत जलाने के लिए 2100 और तेल के जलाने के लिए भक्तों ने 1100 रुपए की रसीद कटवाई है। इसके अलावा इस बार ज्योति कलश के लिए ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा थी। भक्तों ने मंदिर की http://mandanteshwari.in ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर रसीद कटवाई है।

     

     

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!