छुरिया- ईंट से बने सूचना पटल के गिर जाने से पांच वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई । मामला सड़क चिरचारी का है । इस हादसे ने पंचायत द्वारा किए गये घटिया निर्माण कार्य की पोल खोल दी । हादसे से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ।
मिली जानकारी अनुसार बागनदी थाना क्षेत्र एवं विकासखण्ड छुरिया के ग्राम पंचायत सड़क चिरचारी में पूर्व सरपंच द्वारा उनके कार्यकाल में स्वीकृत अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण किया जा रहा है । इसके तहत 15 वें वित मद से जनपद विकास निधि से बोर खनन का कार्य सेवा सहकारी समिति बाउण्ड््रीवाल के भीतर कराया गया था । जहां रविवार को सुबह दस बजे मृतक बालक युवांश पिता नरेन्द्र निषाद उम्र पांच वर्ष निवासी सड़क चिरचारी खेलते खेलते ईंट से बने सूचना पटल के गिर जाने से दब गया । यह देख नजदीक कार्यरत दो महिला मजदूरों ने मदद के लिए आवाज लगाई जहां ग्रामीणों की सहायता से मलबे में दबे बालक को निकाला गया । तत्काल इस घटना की खबर मृतक के मामा को दी गई । उपचार के लिए घायल बालक को नजदीक चिकित्सालय लाया गया जहां स्थिति गंभीर होने पर जिला राजनांदगांव में उपचार कराने की सलाह दी गई । राजनांदगांव पहुंचने पर घायल बालक को सिटी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की जानकारी बागनदी पुलिस को दे दी गई । मौके पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है । वहीं घटना की जानकारी लगते ही जनपद अध्यक्ष संजय सिन्हा ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आरबीसी 6, 4 के तहत मुआवजा दिलाने की बात कही ।