Wednesday, July 30, 2025
More

    “एक वीडियो ने जिंदगी बदल दी”: सोशल मीडिया स्टार राजेश रवानी से खास बातचीत

    डोंगरगांव(दीपक अवस्थी)।सोशल मीडिया की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम राजेश रवानी गुरुवार रात डोंगरगांव पहुंचे, जहां उन्होंने एजी खबर से खास बातचीत की। करीब 50 लाख से अधिक फॉलोअर्स वाले राजेश जी ने अपने जीवन के सफर, संघर्ष, और सफलता के कई अनसुने पहलुओं को साझा किया।

    सवाल: आपकी लाइफ में वो कौन सा मोड़ था जिसने सब कुछ बदल दिया?

    राजेश रवानी:      “एक वीडियो के वायरल होने के बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल दी। वीडियो वायरल होने के जब मैं महासमुंद के पास एक फैक्ट्री में पत्थर उतारने गया था। वहां फैक्ट्री के मालिक और एक वरिष्ठ पत्रकार मुझसे मिलने आए। मेरी वेशभूषा कुछ खास नहीं थी, लेकिन उन्होंने मुझे बहुत सम्मान दिया। वहीं से मेरे जीवन की दिशा बदल गई और एक नए सफर की शुरुआत हुई।”

    सवाल: सोशल मीडिया पर इतने लोग आपको पसंद करते हैं, इसका राज क्या है?

    राजेश रवानी:       “मेरी कोशिश रहती है कि मैं सच्चे मन से और जमीन से जुड़ा कंटेंट बनाऊं। चाहे फेसबुक हो, यूट्यूब, इंस्टाग्राम या ट्विटर – हर प्लेटफॉर्म पर लोगों का प्यार और भरोसा मुझे मिला है।”

    सवाल: आपके ब्लॉग में क्या देखने को मिलता है? आपकी पसंद क्या है?

    राजेश रवानी:      “मेरे ब्लॉग में आपको मेरा जीवन जैसे-जैसे है, वैसे ही देखने को मिलेगा। मुझे नॉनवेज खाना बहुत पसंद है और पुराने जमाने के गाने, खासकर किशोर कुमार और शानू जी के – ये मेरे सफर को और भी सुहाना बना देते हैं।”

    सवाल: क्या आप एडिटिंग भी खुद करते हैं?

    राजेश रवानी:         “नहीं, एडिटिंग मेरे बच्चे संभालते हैं। मुझे गाड़ी चलाना आता है, लेकिन सोशल मीडिया के तकनीकी पक्ष को मेरे बच्चे ही संभालते हैं। उन्हीं के सहयोग से मैं आज यहां तक पहुंचा हूं।”

    सवाल: नए यूट्यूबर्स को आप क्या सलाह देना चाहेंगे

    राजेश रवानी:        “सबसे पहले तो कॉपी मत कीजिए। जो दूसरे यूट्यूबर कर रहे हैं, उसी तरह का कंटेंट बनाकर कुछ खास नहीं होगा। अपनी नॉलेज और एक्सपीरियंस के अनुसार वीडियो बनाएं। और जो वीडियो वायरल हो चुका है, उसे जरूर अपने लिंक से जोड़ें – वो आपकी रिच वैल्यू को बढ़ाएगा।”

    सवाल: अब तक कितने ब्लॉग डाल चुके हैं?

    राजेश रवानी:   “अब तक मैंने करीब 1300 ब्लॉग पोस्ट किए हैं। हर ब्लॉग में मुझे लोगों का बहुत स्नेह और प्यार मिला है, जिसके लिए मैं आभारी हूं।”

    सवाल: आगे की क्या तैयारी है?

    राजेश रवानी:      “अब अपने मझले और छोटे बेटे के लिए नया बिजनेस शुरू करने की योजना है। बड़ा बेटा सागर पहले से ही मेरे साथ ट्रांसपोर्ट बिजनेस में जुड़ा है। अगले 2-3 महीने में नई ट्रक खरीदने का प्लान है।”

    सवाल: अंत में लोगों को क्या संदेश देना चाहेंगे?

    राजेश रवानी:”     बस यही कहूंगा कि वाहन चलाते समय सावधानी रखें। मोबाइल इस्तेमाल करते हुए वाहन न चलाएं, और नशा करके तो बिल्कुल भी नहीं। जिंदगी अनमोल है, इसकी कदर करें।”

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!