Friday, January 9, 2026
More

    एजी ख़बर की खबर का असर : एसडीएम ने समझी बच्चों की संवेदना, दो शिक्षकों को चुनावी ड्यूटी से हटाया

    डोंगरगांव (दीपक अवस्थी)| शासकीय प्राथमिक शाला अंग्रेजी माध्यम डोंगरगांव से चार शिक्षकों की एक साथ चुनावी ड्यूटी लगाए जाने से 207 बच्चों की पढ़ाई पर संकट को लेकर एजी खबर में प्रकाशित खबर का असर देखने को मिला है। खबर सामने आने के बाद अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीकांत कोराम डोंगरगांव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आंशिक संशोधन आदेश जारी किया है।

    संशोधित आदेश के अनुसार, स्कूल की शिक्षिका नीतू चंद्रवंशी एवं अलका सूर्यवंशी की चुनावी ड्यूटी हटाकर उनकी जगह राहुल सिन्हा एवं टोमन पटेल को बीएलओ/अविहित अधिकारी नियुक्त किया गया है। इससे स्कूल में शिक्षकों की उपलब्धता आंशिक रूप से बहाल हुई है और विद्यार्थियों को राहत मिली है।

    गौरतलब है कि पूर्व में जारी आदेश में स्कूल में पदस्थ कुल छह शिक्षकों एवं एक प्रधान पाठक के बावजूद चार शिक्षकों को एक साथ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025-26 (23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026) के लिए ड्यूटी पर लगा दिया गया था। इससे 207 विद्यार्थियों की नियमित पढ़ाई प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही थी।

    इस पूरे प्रकरण में शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे थे। बताया गया कि विद्यालयों की वास्तविक शिक्षकीय स्थिति का समुचित आकलन किए बिना निर्वाचन शाखा को सूची भेजी गई, जिसके आधार पर ड्यूटी आदेश जारी हुए।


    एजी खबर द्वारा बच्चों की शिक्षा से जुड़े इस संवेदनशीलमुद्दे को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लिया। इससे बच्चों की पढ़ाई बहाल हुई।


     

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!