दुर्ग। जिले के पाटन ब्लॉक के ग्राम जमराव स्थित एनीकट में बुधवार को सैर-सपाटे के लिए पहुंचे रायपुर के छह किशोरों में से दो खारून नदी में बह गए। हादसे में एक किशोर यशवंत हरपाल (16) की मौत हो गई, जबकि दूसरा किशोर आशीष साहू (16) अब भी लापता है। मौके पर SDRF और पुलिस की टीम मौजूद है, जो लापता किशोर की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक, रायपुर के आमापारा इलाके से छह दोस्त जमराव के एनीकट में घूमने पहुंचे थे। शाम करीब 4 बजे खाना खाने के बाद यशवंत और आशीष नहाने के लिए नदी में उतर गए। इस दौरान पानी का बहाव तेज होने से दोनों बहने लगे। साथ आए बाकी दोस्तों ने शोर मचाकर मदद मांगी। स्थानीय लोगों की मदद से यशवंत को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही अमलेश्वर थाना पुलिस और SDRF टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, अंधेरा होने की वजह से रात में सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह फिर से एसडीआरएफ की टीम लापता आशीष की तलाश में उतरेगी। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच जारी है।