ए. जी. खबर – दीपक अवस्थी।डोंगरगांव।रेत तस्करी के खिलाफ ए. जी. खबर समाचार की बेबाक पत्रकारिता ने आखिरकार प्रशासन को झकझोर दिया। लगातार खुलासों और जमीनी रिपोर्टिंग के बाद खनिज विभाग ने डोंगरगांव क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ अवैध वाहन जब्त किए हैं, जिनमें जेसीबी, ट्रैक्टर और हाईवा को डोंगरगांव थाने और चिचोला थाने में जप्त किया गया है।
जब पत्रकारिता ने दिखाई दिशा, तंत्र को करनी पड़ी कार्रवाई
ए. जी. खबर ने हाल ही में प्रकाशित विशेष रिपोर्ट में डोंगरगांव और आसपास के इलाकों में अफसरों की मिलीभगत से चल रहे रेत तस्करी के संगठित खेल का पर्दाफाश किया था। ‘रेत का सिस्टम’ नामक इस पड़ताल में रेत माफियाओं के नेटवर्क, घाटों के नाम और ब्लैकमार्केटिंग रेट तक उजागर किए गए थे।
खनिज विभाग की पुष्टि: छापेमारी में आठ वाहन ज़ब्त
खनिज विभाग ने स्वयं जानकारी दी है कि विशेष टीम बनाकर अवैध खनन में लिप्त वाहनों पर कार्रवाई की गई। विभाग की टीम ने जिन 7 वाहनों को ज़ब्त किया, उनके विवरण इस प्रकार हैं:
• CG 08 L 3574 – संचालक: तामेश्वर भू आर्य,देवेंद्र साहू मनेरी
• CG 08 L 0143 – संचालक: भरत पटेल,दिनेश साहू, बेदर कट्टा
• C G 08Z 4760 संचालक शंकर लाल कवर देवेंद्र साहू मनेरी
• टैक्टर – संचालक: दशरथ यादव रोहित देवांगन मोहड़
• CG 08 AH 5148– संचालक: मनबोध निर्मलकर हेमंत साहू
• CG 08 L 3882– संचालक: गजराज साहू पवन
• CG 08 B A 8288– संचालक सोनू साहू भावेश साहू
एक वाहन चुना पत्थर का शामिल है,