Wednesday, July 30, 2025
More

    ओपन स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं २६ मार्च से

    रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की समय सारणी जारी कर दी गई है। बता दें कि, 12वीं की परीक्षा 26 मार्च और 10वीं की परीक्षा 27 मार्च से शुरू होगी। ओपन स्कूल की अधिकृत वेबसाइट पर मार्च-अप्रैल 2025 परीक्षा की समय-सारणी जारी की गई है। इस बार परीक्षा के लिए करीब 82 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। वहीं, परीक्षा के लिए राज्य में ढाई सौ से अधिक परीक्षा केंद्र बनाएं जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी। बारहवीं और दसवीं दोनों परीक्षा की शुरुआत हिंदी से होगी। बारहवीं की परीक्षा 21 अप्रैल और दसवीं की 17 अप्रैल तक होगी। बता दें कि, पिछली बार परीक्षा के लिए लगभग 1 लाख छात्रों ने आवेदन किया था। पहले, एक साल में ओपन स्कूल की दो बार मुख्य परीक्षा आयोजित की जाती थी। पिछले साल से तीन बार परीक्षा हो रही है। पहली परीक्षा मार्च-अप्रैल में हुई। दूसरी परीक्षा अगस्त और तीसरी परीक्षा नवंबर में हुई। 2024 में हुई तीनों परीक्षाओं में सबसे अच्छा रिजल्ट पहली परीक्षा यानी मार्च-अप्रैल परीक्षा का था।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!