सकरी। थाना सकरी क्षेत्र में वीडियो बनाने के शौक ने कई वाहन चालकों को परेशानी में डाल दिया। मामला थाना सकरी के अंतर्गत ग्राम सैदा ओवर ब्रिज के पास का है, जहां कुछ युवकों द्वारा सड़क के बीच में वाहन खड़े कर रील्स बनाई जा रही थी। इस कारण मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया, जिससे अन्य यात्रियों को गंभीर असुविधा हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी पेड्रीडीह तुर्काडीह बायपास मार्ग से अपने गांव लाखासर लौट रहा था। उसी दौरान उसने देखा कि कुछ लोग वाहन सड़क के बीच खड़े कर रील बना रहे थे। इनमें से कुछ लोग एक व्यक्ति को “वेदांत शर्मा” कहकर पुकार रहे थे। सड़क जाम होने के कारण प्रार्थी समय पर अपने घर नहीं पहुंच सका और अन्य राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मामले में थाना सकरी में अपराध क्रमांक 495/25 धारा 126(2), 285, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके पर मौजूद वाहनों की जप्ती की है और वीडियो बनाने में शामिल चालकों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सार्वजनिक मार्गों पर इस प्रकार की गतिविधियों से बचें, जिससे यातायात बाधित न हो और किसी को असुविधा न हो।