विजिलेंस टीम की कार्रवाई में दो जगहों पर अवैध कनेक्शन मिले, विभाग ने भेजी रिपोर्ट
डोंगरगांव (दीपक अवस्थी)।डोंगरगांव नगर के वार्ड क्रमांक 12 स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान क्षेत्र में बिजली चोरी का मामला सामने आया है। विजिलेंस टीम ने दो स्थानों पर छापा मारकर अवैध तरीके से बिजली उपयोग करते हुए लोगों को पकड़ा है। इस मामले में आरोपितों का संबंध नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष से बताया जा रहा है, जिससे यह मामला अब राजनीतिक रंग भी लेने लगा है।
बिजली विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक,
शकील खत्री / जमालुद्दीन खत्री द्वारा 3379 वाट लोड लेकर
जबकि अहमद रजा / गुलाम नबी द्वारा 1023 वाट बिजली का अवैध घरेलू उपयोग किया जा रहा था।
विजिलेंस अधिकारी जी.एन. देवांगन की टीम ने मौके पर दोनों कनेक्शन काटकर बिजली चोरी की पुष्टि की और आवश्यक दस्तावेज तैयार किए।
बिजली विभाग के अनुसार, दोनों जगहों पर एसी, कूलर और मोटर पंप जैसे भारी उपकरण अवैध रूप से सीधे तारों के माध्यम से चलाए जा रहे थे। इससे विभाग को आर्थिक नुकसान हुआ है।
राजनीतिक जुड़ाव पर भी चर्चा
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जिन लोगों पर बिजली चोरी के आरोप लगे हैं, वे नगर पंचायत डोंगरगांव के नेता प्रतिपक्ष के रिश्तेदार हैं। हालांकि, इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
प्रश्न यह भी उठ रहा है कि क्या राजनीतिक संरक्षण के कारण यह चोरी लंबे समय से चल रही थी?
कनिष्ठ अभियंता (शहर) द्वारा तैयार रिपोर्ट सहायक अभियंता को भेज दी गई है, और अब यह मामला उच्च अधिकारियों को अग्रेषित किया जा रहा है ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।