रायपुर। ईडी की पूछताछ और पीसीसी चीफ की जासूसी के मामले में कांग्रेस विधायक आज विधानसभा में जमकर हंगामा कर सकते हैं । और राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद चर्चा का बहिष्कार भी। या फिर निलंबित होकर सभी वरिष्ठ विधायक राजीव भवन में बैठक के लिए रवाना होंगे। पीसीसी चीफ ने 1 बजे कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इसमें सोमवार या अगले दिन विधानसभा घेराव का निर्णय लिया जा सकता है। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का तीसरा दिन काफी नोकझोंक वाला रहा। सत्तापक्ष के विधायकों के साथ ही विपक्ष ने भी सरकार की जमकर घेराबंदी की। प्रश्नकाल में नेता प्रतिपक्ष डा.चरणदास महंत ने बंद उद्योगों और मजदूरों के मुआवजे के भुगतान को लेकर सवाल उठाए।