रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ जारी कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने हाल ही में कर्रेगुट्टा और बसवराजु जैसे बड़े नक्सली नेताओं को न्यूट्रलाइज करने वाले सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला भी बढ़ाया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी इस समीक्षा बैठक और जवानों के सम्मान कार्यक्रम में मौजूद रहे। गृह मंत्री शाह ने सुरक्षाबलों की रणनीतिक सफलता की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। नक्सलवाद पर सख्त रुख अमित शाह ने अधिकारियों से कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ गति और सघनता से कार्रवाई जारी रखी जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार राज्य को सभी आवश्यक संसाधनों, तकनीकी सहायता और प्रशिक्षण के साथ पूर्ण समर्थन दे रही है।