स्वास्थ्य मंत्री ने किया निःशुल्क इलाज का ऐलान, कहा– “अब इस बेटी की लड़ाई हमारी ज़िम्मेदारी”
कांकेर। ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए कांकेर की होनहार छात्रा कुमारी इशिका बाला ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में 99.17% अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस असाधारण उपलब्धि ने राज्यभर में प्रेरणा और गर्व का संचार किया है।
इशिका, पीवी नंबर 51 की निवासी हैं और किसान शंकर बाला तथा श्रीमती इति बाला की सुपुत्री हैं। विगत दो वर्षों से ब्लड कैंसर से पीड़ित होने के चलते इशिका पिछले सत्र में वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाई थीं। बीमारी के कारण मानसिक और शारीरिक संघर्षों से जूझने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। इस वर्ष न सिर्फ परीक्षा दी, बल्कि पूरे प्रदेश में टॉप कर एक मिसाल कायम की।
इलाज की पीड़ा, कीमोथेरेपी की थकान और स्वास्थ्य की अनिश्चितताओं के बीच भी इशिका ने पढ़ाई को प्राथमिकता दी। माता-पिता, शिक्षकों और आत्मबल की मदद से उन्होंने लगातार मेहनत की और अपने दृढ़ संकल्प से यह मुकाम हासिल किया।
राज्य सरकार उठाएगी इलाज का खर्च
जब यह खबर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल तक पहुँची, तो उन्होंने तत्काल इशिका के पूर्ण निशुल्क इलाज की घोषणा की। मंत्री ने कहा, “इशिका जैसी बहादुर बेटियाँ हमारी असली शक्ति हैं। अब इस बेटी की लड़ाई उसकी नहीं, हमारी जिम्मेदारी है। राज्य सरकार उनके इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी।”
इशिका की सफलता न केवल शिक्षा में उनकी उत्कृष्टता को दर्शाती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि अदम्य इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच से जीवन की सबसे कठिन लड़ाइयाँ भी जीती जा सकती हैं।