Tuesday, July 29, 2025
More

    कोटरी नदी पर बने एनीकट का गेट सड़ जाने से नदी पूरी तरह से सूख गई

    कांकेर । जिले के दुर्गकोंदल ब्लॉक के कोटरी नदी पर सिंचाई विभाग द्वारा बनाया गया एनीकट का गेट सड़ गया है, जिससे पूरा पानी रिसकर खाली हो चुका है। गेट के सड़ जाने से करोड़ों की लागत से बनाया गया एनीकट किसी काम का नहीं रह गया है, जिसके परिणाम स्वरूप एनीकट एवं नदी पूरी तरह सूख गई है, जिससे एनीकट के आस-पास के किसानों एवं ग्रामीणों के निस्तार के उपयोग के लिए पानी समस्या हो रही है।

    किसान मनीष कुमेटी, दारशु जाड़े, मोती बढाई, जीवन रावटे, मिश्री आरदे, पलटन जैन, मांहगी जैन, अजीत जैन, नारायण पटेल, संतु चनाप, पंचायत सुरुंगदोह के पूर्व सरपंच नामदेव मरकाम का खेत एनीकट से लगा हुआ है। उक्त किसानों ने बताया कि एनीकट में पानी भरे होने से गांव का जल स्तर भी बना हुआ था, लेकिन एनीकट का गेट सड़ जाने से नदी का पानी पूरी तरह बह गया है। इससे वे ग्रीष्मकालीन फसल नहीं ले पाए। किसानों ने स्टॉपडैम के गेट की मरम्मत करने की मांग की है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!