Monday, July 28, 2025
More

    क्रिकेट: भारत ने सीरीज जीती, इंग्लैंड को १५ रनों से हराया

    : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज (31 जनवरी) पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 15 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली. भारतीय टीम की जीत में कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा और रवि बिश्नोई का अहम रोल रहा. दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए.टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम की शुरुआत धमाकेदार रही. फिल साल्ट और बेन डकेट ने मिलकर पावरप्ले में कुल 60 रन बनाए. पावरप्ले में आखिरी गेंद पर रवि बिश्नोई ने डकेट को आउट करके भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई. डकेट ने सात चौके और एक सिक्स की मदद से 19 गेंदों पर 39 रन बनाए. फिर अक्षर पटेल ने दूसरे ओपनर फिल सॉल्ट (23) को बोल्ड कर दिया. कप्तान जोस बटलर (2) को बिश्नोई ने आउट किया, जो भारतीय टीम के लिहाज से बड़ा विकेट था. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने नौ विकेट पर 181 रन बनाए. भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसे दूसरे ही ओवर में 12 रनों के स्कोर पर तीन झटके लगे. तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने उस ओवर की पहली गेंद पर संजू सैमसन (2) को आउट किया. संजू इस सीरीज में चौथी बार शॉर्ट बॉल पर आउट हुए. संजू का कैच ब्रायडन कार्स ने लपका. साकिब ने इसके बाद अगली गेंद पर इनफॉर्म बल्लेबाज तिलक वर्मा (0) को पवेलियन रवाना कर दिया. ओवर की आखिरी बॉल पर महमूद ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (0) को भी चलता कर दिया. । इसके बाद अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह के बीच चौथे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाज क्रीज पर सेट हो चुके थे, लेकिन वो अपने स्कोर को बड़ा नहीं कर सके. पहले अभिषेक 29 रनों के निजी स्कोर पर स्पिनर आदिल राशिद का शिकार बने. फिर ब्रायडन कार्स ने रिंकू (30) की पारी खत्म कर दी. रिंकू के आउट होने के समय भारत का स्कोर 5 विकेट पर 79 रन था. यहां से हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने मिलकर छठे विकेट के लिए 87 रनों की पार्टनरशिप की।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!