Monday, July 28, 2025
More

    गहनों की भूख ने बना दिया चोर: अपने ही बैंक में महिला ने रची चोरी की साज़िश

    1 लाख 22 हजार की चोरी का किया खुलासा, आरोपी महिला से ज्वेलरी और नगदी बरामद

    डोंगरगांव(दीपक अवस्थी )| गहनों की लालच और पैसे के प्रति बढ़ती भूख ने एक महिला को इस हद तक अंधा कर दिया कि उसने अपने ही बैंक में चोरी की योजना रच डाली। मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम आमगांव का है, जहाँ पुलिस ने एक महिला को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला ने पोस्ट ऑफिस के खजाने से नगदी चुराकर सोने-चांदी की ज्वेलरी खरीदी थी।

    थाना डोंगरगांव प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ग्राम आमगांव की कांति नायक (37 वर्ष) नामक महिला ने पोस्ट ऑफिस में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

    ऐसे रची चोरी की साजिश

    जानकारी के अनुसार, कांति नायक ग्राम आमगांव के डाकघर (पोस्ट ऑफिस) में हर माह अपने बैंक खाते में पैसे जमा करने जाती थी। वहां एक कमरे में रखी नगदी पर उसकी लगातार नजर पड़ती थी। पैसों की इस झलक ने महिला के मन में लालच को जन्म दिया और उसने एक योजनाबद्ध तरीके से 14 जुलाई 2025 को भीड़भाड़ का फायदा उठाकर ताले को छड़ से तोड़ा और करीब एक लाख 22 हजार की नकदी में से 500-500 के तीन बंडल चोरी कर अपने साड़ी में छिपाकर घर ले आई।

    चोरी की गई रकम से उसने तत्काल स्थानीय प्रकाश ज्वेलर्स से महंगे आभूषण खरीदे, जिनमें –

    ₹63,150 की कीमत वाला सोने की डोला में काला मोती लॉकेट

    सोने का मंगलसूत्र (1 नग)

    सोने का ‘ॐ’ लॉकेट (1 नग)

    चांदी की पायल (3 जोड़ी)

    शेष ₹20,000 नगद

    मुखबिर की सूचना बनी सुराग

    चोरी की घटना के बाद थाना डोंगरगांव में विशेष निगरानी के आदेश दिए गए। मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम आमगांव की एक महिला अचानक अत्यधिक मात्रा में ज्वेलरी और कीमती सामान खरीद रही है। संदेह के आधार पर पुलिस ने कांति नायक की गतिविधियों पर नजर रखी और पूछताछ के लिए थाना बुलाया। प्रारंभ में टालमटोल के बाद महिला ने सारा जुर्म कबूल कर लिया।

    गिरफ्तारी और बरामदगी

    पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई रकम से खरीदे गए समस्त आभूषण और ₹20,000 नगद बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!