Thursday, July 31, 2025
More

    घर में अकेली युवती से दुष्कर्म, गांव का युवक गिरफ्तार

    डोंगरगांव(दीपक अवस्थी )| थाना डोंगरगांव अंतर्गत ग्राम दर्री में एक युवती से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। वारदात को गांव के ही युवक ने अंजाम दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

    पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 जून को पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने भाई के साथ रहती है। घटना के दिन उसका भाई काम पर गया हुआ था और वह घर में अकेली थी। इसी दौरान गांव का ही निवासी हेमंत राजपूत (24 वर्ष), पिता देवकुमार राजपूत, जबरन घर में घुस आया और युवती के साथ दुष्कर्म किया।

    मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में तत्काल एक टीम गठित की गई। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

    पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना जारी है। पुलिस जल्द ही चालान न्यायालय में पेश करेगी।

    थाने के बाहर गांव वालों का विरोध प्रदर्शन

    घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार देर रात बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!