दुर्ग। दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस ने एक अंतरजिला चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चार अलग-अलग मामलों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। ये सभी आरोपी रोजी-मजदूरी के बहाने सूने मकानों की रैकी कर चोरी करते थे। 🔹 ऐसे हुई गिरफ्तारी: मोहन नगर थाना में दर्ज मामलों की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज, संदिग्ध गतिविधियों और इलाके में सक्रिय लोगों की निगरानी शुरू की। 3 जुलाई 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन सर्किट हाउस के पीछे नीले रंग की स्कूटी और बजाज प्लेटिना बाइक पर पांच संदिग्ध व्यक्ति चोरी का सामान बेचने ग्राहक तलाश रहे हैं। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और सभी पांचों संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने मोहन नगर थाना क्षेत्र में चार चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। 🔹 बरामद सामान: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से: सोने-चांदी के आभूषण – अनुमानित कीमत ₹2,00,000 नकद राशि – ₹2,200 को विधिवत जब्त कर लिया। 🔹 गिरफ्तार आरोपी: विशाल सिंह (32 वर्ष), निवासी पावर हाउस, थाना छावनी, भिलाई राजेश साहू (27 वर्ष), निवासी पावर हाउस, थाना छावनी, भिलाई संजय प्रसाद चौधरी (32 वर्ष), निवासी कैम्प 02, भिलाई, दुर्ग सुनील देशलहरे (35 वर्ष), निवासी थाना अंडा, जिला दुर्ग भूपेन्द्र कुर्रे (39 वर्ष), निवासी साजा, जिला बेमेतरा पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। उन्होंने निर्माण कार्य, पेंटिंग या मजदूरी के नाम पर मोहल्लों में रैकी कर मकानों को टारगेट किया। 🔹 संबंधित अपराध क्रमांक: अपराध क्र. 254/25 अपराध क्र. 215/25 अपराध क्र. 135/25 अपराध क्र. 214/25 (धारा: 331(2), 305(ए), 111(4)(ख), 3(5) BNS) 🔹 पुलिस की सराहनीय भूमिका: इस कार्रवाई में थाना मोहन नगर एवं एसीसीयू टीम की भूमिका प्रशंसनीय रही। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है।