Monday, July 28, 2025
More

    छत्तीसगढ़ के गौरव माटीपुत्र राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य पंडित रामानुज युवराज पाण्डेय का शिवमहापुराण कथा कोकपुर में आज से

    राजनांदगांव। डोंगरगांव ब्लॉक ग्राम कोकपुर में आज 22 मई से 28 मई तक 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। इस में व्यास पीठ से प्रवचनकर्ता छत्तीसगढ़ के गौरव माटीपुत्र राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य पंडित रामानुज युवराज पाण्डेय श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर/देवभोग होंगे।

    संपूर्ण कार्यक्रम इस प्रकार से है। दिनांक 22.05.2025, दिन-गुरुवार कलश यात्रा शिवमहापुराण की महत्तम वर्णन, दिनांक 23.05.2025, दिन-शुक्रवार, शिव पूजन विधि भस्मधारण रुद्राक्ष की महिमा, ब्रम्हनारद संवाद, नारदमोक्ष दिनांक 24.05.2025, दिन-शनिवार पार्थिव पूजन विधि, दक्ष के तप शिव का वरदान सती जन्म दिनांक 25.05.2025, दिन-रविवार शिव विवाह, सती देहत्याग सतीमोह रामकथा गंगा उत्पत्ति की कथा पार्वती जन्म पार्वती जप, दिनांक 26.05.2025, दिन-सोमवार कामदेव चरित्र शिव विवाह, गणेश जन्म अंधकासुर की कथा कृष्ण कथा वाणासुर की कथा, दिनांक 27.05.2025, दिन-मंगलवार शिव के विभिन्न रूप की कथा शिव महापुराण का सार विल्व वर्षा नगर भ्रमण, दिनांक 28.12.2024, दिन-बुधवार गीतादान कपिला तर्पण पुर्णाहुति ब्राम्हण भोज होंगे।

    कथा बाजार चौक कोआपरेटिव बैंक के पास रखा गया है। कथा समय प्रतिदिन 3 बजे से 7 बजे तक रखा गया है। शिवमहापुराण कथा का श्रावणपान करने के लिए समस्त श्रोता समाज बड़ी संख्या में उपस्थित रहने हेतु आयोजक द्वारा अपील किये है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!