Thursday, July 31, 2025
More

    छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी: उरकुरा समेत कई स्टेशनों को मिली है नई पहचान, ये सुविधाएं जोड़ी गईं

    रायपुर।छत्तीसगढ़ को रेलवे सुविधाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  गुरुवार, 22 मई 2025 को राज्य के 5 रेलवे स्टेशनों  का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। यह सभी स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना  के तहत नवनिर्मित और पुनर्विकसित किए गए हैं।

    इन स्टेशनों में अंबिकापुर , उरकुरा , डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, और भिलाई स्टेशन शामिल हैं। कार्यक्रम का आयोजन अंबिकापुर में किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय  उपस्थित रहेंगेयोजना के तहत किया गया है। इस योजना पर कुल अनुमानित लागत 1680 करोड़ रुपये है। फिलहाल इनमें से 5 स्टेशनों का काम पूरा हो चुका है और अब इनका औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों होने जा रहा है।

     

    उरकुरा स्टेशन को श्रमिक और बस्तर कला की थीम पर सजाया गया

    मजदूर और बस्तर आर्ट की थीम पर दीवारों को भी सजाया गया है।

    राजधानी रायपुर का उरकुरा स्टेशन  इस योजना में खास आकर्षण का केंद्र है। इसे स्थानीय श्रमिक जीवन और बस्तर आर्ट  की थीम पर सजाया गया है। रेलवे सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी  ने बताया कि उरकुरा इंडस्ट्रियल एरिया से जुड़ा इलाका है, जहां से हजारों श्रमिकों की रोज आवाजाही होती है

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!