Tuesday, July 29, 2025
More

    छत्तीसगढ़: झमाझम बारिश बढ़ाएगी लोगों की मुश्किलें, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी!

    रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज मौसम बदला-बदला नजर आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बिहार और उससे लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। यह प्रणाली ऊपरी हवा में 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय चक्रीय परिसंचरण के साथ बनी हुई है। इसके प्रभाव से आज 17 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। वहीं, सरगुजा संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।  बता दें कि मानसून द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से होते हुए ग्वालियर, दक्षिण-पश्चिम बिहार, पुरुलिया, कोंटाई होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। यह सिस्टम दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश को और ज्यादा सक्रिय कर सकता है।छत्तीसगढ़ भोजन पिछले 24 घंटों में सूरजपुर, बलरामपुर और बलौदाबाजार जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई है। सर्वाधिक वर्षा रामानुजगंज (12 सेमी) में दर्ज की गई, जबकि अन्य स्थानों जैसे चलगली, सुहेला, तखतपुर, पलारी, कुसमी आदि में 8–11 सेमी बारिश हुई। इस दौरान रायपुर में अधिकतम तापमान 32°C और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 21°C रिकॉर्ड किया गया।  रायपुर में आज आकाश मेघाच्छन्न रहेगा और एक-दो बार बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 24°C के आसपास रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के जिलों में आज येलो अलर्ट जारी किया है। कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में मध्यम दर्जे की वर्षा भी हो सकती है।

     

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!