Tuesday, April 29, 2025
More

    छत्‍तीसगढ़ बलौदाबाजार हिंसा मामले में जिला कोर्ट में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव समेत 8 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए

    बलौदाबाजार।छत्‍तीसगढ़ बलौदाबाजार हिंसा मामले में बुधवार को जिला कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव समेत 8 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए। मामला दशहरा मैदान में सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा से जुड़ा है, जिसमें कलेक्ट्रेट पर हमला, आगजनी और पुलिसकर्मियों की हत्या की कोशिश जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

    कोर्ट ने कहा कि देवेंद्र यादव ने 8-10 हजार लोगों को उग्र आंदोलन के लिए भड़काया, जिसके बाद हिंसा भड़की। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की हत्या का प्रयास भी हुआ था। इस मामले में पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किए थे।

    आरोपियों ने अभियोग पत्र को नहीं किया स्वीकारसुनवाई के दौरान अभियोग पत्र पेश  किया गया, लेकिन सभी आरोपियों ने इसे स्वीकार नहीं किया। अब कोर्ट में बलौदाबाजार आगजनी और कलेक्ट्रेट हिंसा मामले में मुकदमा चलाया जाएगा।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!