Wednesday, April 30, 2025
More

    छत्तीसगढ़ में गर्मी से लोग परेशान, मार्च में ही मई जैसी तपिश

    रायपुर: छत्तीसगढ़ में गर्मी ने हालत ढीली कर दी है, और प्रदेश के सात जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

     

    किन जिलों में सबसे अधिक गर्मी?

    प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान खतरनाक स्तर तक पहुँच गया है। रायगढ़ में 41.0°C, मुंगेली में 41.5°C, बेमेतरा में 41.0°C, रायपुर में 40.6°C, बिलासपुर में 40.3°C, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 40.8°C और राजनांदगांव में 40.0°C तापमान दर्ज किया गया है।

     

    आगे कैसा रहेगा मौसम?

    मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज मौसम साफ रहेगा। अगले कुछ दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे गर्मी और बढ़ सकती है। मध्य और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों में तापमान 1-2 डिग्री और बढ़ने की आशंका है, जबकि उत्तरी क्षेत्रों में अगले दो दिनों के बाद हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है।

    अधिकतम तापमान 41.5°C (मुंगेली)

    40°C+ वाले जिले रायगढ़, बिलासपुर, मुंगेली, सारंगढ़-बिलाईगढ़, बेमेतरा, रायपुर, राजनांदगांव

    मौसम की स्थिति साफ मौसम, तेज धूप, बारिश की संभावना नहीं

    तापमान प्रवृत्ति – मध्य & दक्षिणी छत्तीसगढ़: 1-2°C वृद्धि (अगले 2 दिन)

    – उत्तरी छत्तीसगढ़: 1-2°C गिरावट (2 दिन बाद)

    राजधानी (रायपुर) अधिकतम तापमान: 40.6°C

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!