रायपुर -छत्तीसगढ़ वित्त विभाग ने 19 विभागों में 8 हजार 971 पदों पर भर्ती को लेकर मंजूरी दी है। इन विभागों में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, विधि विभाग, गृह विभाग, आदिम जाति कल्याण, उच्च शिक्षा, वन व पर्यावरण विभाग, खेल व युवा कल्याण,एनआरडीए आदि विभागों मे भर्ती की जा रही है।वित्त विभाग ने विभिन्न विभागों के रिक्त पदों (CG Sarkari Naukri) पर भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है। इसी के तहत नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण में भी भर्ती की जाएगी। जहां 96 पदों पर भर्ती होना है। इन पदों में प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) और प्रबंधक (जनसंपर्क) के 1-1 पद, सहायक अभियंता 8, सहायक अभियंता (यांत्रिकी), सहायक अभियंता (विद्युत), सहायक अभियंता (आईटी/कम्प्यूटर साइंस) के 1-1 पद, सहायक प्रोग्रामर 3, सहायक योजनाकार/वास्तुकार 4, उप अभियंता 21, सहायक प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) 2, उप अभियंता (यांत्रिकी) और उप अभियंता (आईटी/कम्प्यूटर साइंस) 1-1, शीघ्रलेखक (हिन्दी/अंग्रेजी) 13, लेखापाल 3, सहायक मानचित्रकार 4, अनुरेखक के 4 और सहायक ग्रेड-3 के 26 पदों पर भर्ती की जाएगी।