रायपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज का प्रश्नकाल काफी गरमागरम रहने की संभावना है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांदन विभिन्न मुद्दों पर विधायकों के सवालों के जवाब देंगे।
विधानसभा में पुल-पुलिया निर्माण कार्यों में अनियमितताओं, जल जीवन मिशन में गड़बड़ियों और अन्य बुनियादी ढांचा संबंधित मामलों पर चर्चा होने की उम्मीद है। इसके अलावा, रोलिंग मिलों के बंद होने और फूड पार्क की स्थापना जैसे उद्योग से जुड़े विषय भी प्रश्नकाल में उठ सकते हैं।