Wednesday, January 14, 2026
More

    छत्तीसगढ़ : 10वीं-12वीं परीक्षा की समय-सारिणी घोषित

    छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) एवं हायर सेकण्डरी (कक्षा 12वीं) सर्टिफिकेट परीक्षा मार्च-अप्रैल 2026 की समय- सारिणी घोषित कर दी गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हायर सेकण्डरी की परीक्षाएं 16 मार्च 2026 से प्रारंभ होकर 08 अप्रैल 2026 तक तथा हाईस्कूल की परीक्षाएं 17 मार्च 2026 से प्रारंभ होकर 07 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएंगी।

    परीक्षा का समय प्रातः 08.30 बजे से 11.45 बजे तक निर्धारित किया गया है।

    परीक्षार्थियों को प्रातः 08.30 बजे तक परीक्षा कक्ष में स्थान ग्रहण करना अनिवार्य होगा। उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण प्रातः 08.35 बजे तक, प्रश्न पत्र अध्ययन हेतु वितरण प्रातः 08.40 बजे से तथा उत्तर लेखन कार्य प्रातः 08.45 बजे से 11.45 बजे तक किया जाएगा। छात्र-छात्राएं अपनी परीक्षा से संबंधित विस्तृत समय-सारिणी की जानकारी अपने समीपस्थ अध्ययन केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त परीक्षा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.sos.cg.nic.in पर भी उपलब्ध है, जिसे परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!