Wednesday, July 30, 2025
More

    छुरिया : आकाशीय बिजली गिरी केला बाड़ी में, मजदूर की मौत

    राजनांदगांव। छुरिया ब्लाक के आमगांव में बिजली गिरने से इसके संपर्क में आए 42 साल के मजदूर की मौत हो गई। मजदूर गांव के केला बाड़ी में काम कर रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। घटना मंगलवार शाम की है। जानकारी के मुताबिक मूलतरू दुर्ग जिले के बोरई गांव का रहने वाला भागवत यादव 42 आमगांव के केला बाड़ी में काम करता था।

    वह अन्य मजदूरों के साथ काम कर रहा था । लेकिन कुछ देर बाद सारे मजदूर लौट गए। भागवत बाड़ी में ही मौजूद रहा। इसी दौरान तेज गरज.चमक के साथ बारिश हुई। भागवत बारिश से बचने का प्रयास कर रहा थाए तभी आकाशीय बिजली गिरी। जिससे उसकी मौत हो गई।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!