रायपुर।5वीं की परीक्षा 17 से 27 मार्च तक और 8वीं की परीक्षा 18 मार्च से 3 अप्रैल तक होगी। बोर्ड पैटर्न पर करीब एक दशक बाद हो रही परीक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारियों को दे दिया गया है। इसके अनुसार 5वीं कक्षा में कुल 18 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें 1-1 अंक के 5 वस्तुनिष्ठ, 2-2 अंक के 4 अति लघुत्तरीय, 3-3 अंक के 5 लघु उत्तरीय और 4-4 अंक के तीन लघु उत्तरीय सवाल पूछे जाएंगे। पूरा पर्चा 40 अंक का और 10 अंक प्रायोजन कार्य के होंगे। इस
तरह पूरा पेपर 50 अंक का होगा। इसी तरह 8वीं में 1-1 अंक के 15 वस्तुनिष्ठ, 2-2 अंक के 6 अति लघुत्तरीय, 3-3 अंक के 5 लघु उत्तरीय, 4-4 अंक के 4 दीर्घ उत्तरीय और 6-6 अक के दो अति दीर्घ उत्तरीय सवाल हल करने होंगे। पूरा पर्चा 80 होगा। 20 अंक प्रोजेक्ट वर्क के होंगे। इस तरह पूरा पेपर 100 अंक का होगा।
संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा विभाग दुर्ग संभाग आरएल ठाकुर ने बताया कि प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होगा। इसके 3-3 सेट होंगे। 28 फरवरी तक प्रत्येक स्कूल में प्रोजेक्ट वर्क पूरा करनाहोगा। डीपीआई से मिले निर्देश के अनुसार परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला अधिकारियों को प्रश्न पत्र का ब्लू प्रिंट भेज दिया गया है। इसके आधार पर 9 सदस्यों की जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति बनाकर प्रश्न पत्र तैयार करेंगे। परीक्षा के पहले संबंधित केंद्र के नजदीक के थानों में सीलबंद लिफाफों में प्रश्नपत्रों को रखा जाएगा। परीक्षा के एक घंटे पहले प्रश्न पत्रों को थाने से परीक्षा केंद्र लेकर जा सकेंगे।
अंतर विकासखंड स्तर पर उत्तर पुस्तिकाओं का केंद्रीय मूल्यांकन होगाः परीक्षा के बाद 30 मार्च से 5वीं की और 4अप्रैल से 8वीं के पर्चे का अंतर विकासखंड स्तर पर केंद्रीय मूल्यांकन किया जाएगा। इस तरह बच्चा जिस विकासखंड में पढ़ रहा है, उसी विकासखंड में उसकी कॉपियों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। मूल्यांकन के प्रत्येक विकासखंड में एक-एक मुख्य मूल्यांकनकर्ता नियुक्त किए जाएंगे। 15 अप्रैल तक कॉपियों के मूल्यांकन का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद उसका टेबुलेशन चार्ट बनाई जाएगी। पूरी तैयारी के बाद 30 अप्रैल को 5वीं और 8वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे। शिक्षा विभाग परीक्षा की तैयारी में जुट गया है।पूरक और अनुत्तीर्ण छात्रों को मई तक तैयारी कराएंगे
वार्षिक परीक्षा में जो परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण या पूरक की पात्रता रखेंगे, उनके लिए 1 से 31 मई तक गर्मी में अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएंगी। इसमें उन्हें परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। इसके बाद 1 जून से उनकी पुनः परीक्षा ली जाएगी। इस तरह दो बार परीक्षा ली जाएगी। इस तरह 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों को कक्षोत्रति देकर अगली कक्षा में प्रोत्रत किया जाएगा।