Friday, January 9, 2026
More

    जायसवाल ,रोहित, कुलदीप ने भारत को 2-1 से सीरीज जिताई

    भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज़ में मिली हार का बदला लेते हुए तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराया और सीरीज़ 2-1 से जीत ली। विजाग में खेले गए इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। ओपनर यशस्वी जायसवाल (116 नॉट आउट) ने अपनी पहली सेंचुरी बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। इसके साथ ही रोहित शर्मा (75) और विराट कोहली (65 नॉट आउट) ने भी बेहतरीन पारियां खेलीं, जिससे भारत ने 271 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया।  साउथ अफ्रीका का टॉप ऑर्डर भारतीय गेंदबाजों के सामने बिखर गया और टीम का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ न केवल सीरीज़ में वापसी की, बल्कि साउथ अफ्रीका को भी एक बड़ा हार झेलने पर मजबूर किया। यह जीत भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

     

     

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!