Friday, January 9, 2026
More

    ट्रक ने बाइक सवार को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, चिथड़े उड़ गए

    खैरागढ़। खैरागढ़-धमधा मुख्य मार्ग पर रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। परशकोल चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी ने सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक ट्रक के पिछले हिस्से में बुरी तरह फंस गई। हादसे के बाद भी ड्राइवर ने वाहन रोकने की बजाय स्पीड और बढ़ा दी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर भागने की फिराक में ट्रक को और तेज भगा रहा था, इससे शव और भी ज्यादा क्षत-विक्षत हो गया। लेकिन बाइक गाड़ी में बुरी तरह फंसी होने के कारण ट्रक को रोकना पड़ा। चश्मदीदों के मुताबिक फंसी हुई इक सड़क पर घिसटती हुई करीब डेढ़ किलोमीटर तक आगे बढ़ती रही। बाइक को घसीटते हुए गाड़ी गोरपा तक पहुंच गई, जहां जाकर वाहन को रोका गया। तब तक बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और युवक की शरीर भीषण रूप से क्षत-विक्षत हो चुका था। घटना को देख आसपास के लोगों में आक्रोश फैल गया और भीड़ मौके पर जमा हो गई।

     

     

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!