Thursday, July 31, 2025
More

    ट्रांसफार्मर लगाने बिजली कार्मियों ने भैंस गाड़ी का लिया सहारा

    कवर्धा। बिजली विभाग की व्यवस्था भैंस गाड़ी पर निर्भर है. ऐसा ही एक नजारा कवर्धा जिले में देखने को मिला, जहां पोल तक ट्रांसफार्मर पहुंचाने के लिए बिजली विभाग को भैंस गाड़ी का सहारा लेना पड़ा. एक नहीं दो बार हुई यह कवायद फेल रही, जिसके बाद अंधेरे में जी रहे ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. पूरे वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है. जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जहां कई गांवों की बिजली व्यवस्था ठप है, वहीं बिजली विभाग की लापरवाही ने हालात और बदतर कर दिए हैं. तमरूवा गांव के ग्रामीण बीते एक महीने से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. शिकायत के बावजूद अब तक समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने एक माह पहले ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना बिजली विभाग को दी थी, लेकिन विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया. जब ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से संपर्क किया, तब जाकर विभाग की टीम गांव पहुंची. लेकिन यहां लापरवाही की पराकाष्ठा देखने को मिली — ट्रांसफार्मर को भैंसगाड़ी में लादकर खेतों के रास्ते बिजली पोल तक ले जाया गया, जिससे किसानों की खड़ी फसल को नुकसान भी हुआ।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!