Monday, July 28, 2025
More

    डंप कर रखे 245 हाईवा रेत जब्त, जिला प्रशासन की लगातार कार्यवाही जारी

    गरियाबंद। कलेक्टर बी.एस. उइके के निर्देश पर जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर टास्क फोर्स की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। खनिज अधिकारी रोहित साहू ने बताया कि खनिज विभाग के अमले द्वारा 19 एवं 20 जून को राजिम, बकली, चौबेबांधा क्षेत्र में खनिज रेत के अवैध भण्डारण के 04 प्रकरणों में 245 हाईवा रेत ढेरी जप्त किया गया। इसी प्रकार से खनिज रेत के अवैध परिवहन के 01 हाईवा एवं 04 ट्रेक्टर कुल 09 प्रकरणों पर नियमानुसार कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। सभी अवैध भण्डारणों पर छत्तीगसढ खनिज (खनन, परिवहन, तथा भण्डारण) नियम 2009 के तहत् एवं वाहनों पर खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम 1957 एवं छ0ग0 गौण खनिज नियम 2015 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जावेगी। उपरोक्त कार्यवाही में सहायक खनि अधिकारी रोहित कुमार साहू, खनि सिपाही खिलेश्वर ध्रुव, नगर सैनिक भुवनेश्वर वर्मा एवं लाकेश साहू सहित पुलिस विभाग का विशेष योगदान रहा।

     

     

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!