रायपुर।छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलवाद की राह छोड़कर मुख्यधारा में लौटने वाले पूर्व नक्सलियों को एक अनोखी और मानवीय सौगात दी है। अब वे भी परिवार बढ़ाने का सपना साकार कर सकेंगे। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ऐलान किया है कि जिन आत्मसमर्पित नक्सलियों की पहले जबरन नसबंदी कर दी गई थी, उन्हें अब टेस्ट ट्यूब बेबी की सुविधा निशुल्क मुहैया कराई जाएगी।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि नक्सली संगठनों ने अपने सदस्यों को न सिर्फ परिवार से दूर कर दिया, बल्कि उन्हें माता-पिता बनने के अधिकार से भी वंचित कर दिया। कई पूर्व नक्सलियों की जबरन नसबंदी की गई थी, जिससे वे संतान सुख से वंचित हो गए। लेकिन अब सरकार ने तय किया है कि मुख्यधारा में लौटे इन लोगों को फिर से सामान्य जीवन जीने का पूरा अधिकार दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले पूर्व नक्सलियों को अगर माता-पिता बनने की इच्छा है, तो सरकार उन्हें टेस्ट ट्यूब बेबी की सुविधा देगी। यह सुविधा आमतौर पर लाखों रुपये में मिलती है, लेकिन आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए यह निशुल्क होगी। यह पहल न केवल मानवीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि पुनर्वास की दिशा में भी एक बड़ा कदम है