Friday, January 9, 2026
More

    डोंगरगढ़ : बस में छात्रा से छेड़छाड़ आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

    डोंगरगढ़ | राजनांदगांव थाना डोंगरगढ़ पुलिस ने कॉलेज जा रही छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नेतराम यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 06 जनवरी 2026 को प्रार्थिया थाना उपस्थित होकर लिखित आवेदन प्रस्तुत की। आवेदन में बताया गया कि सुबह लगभग 10:15 बजे पीड़िता अपनी दो सहेलियों के साथ बेलगांव से डोंगरगढ़ कॉलेज जाने के लिए बस क्रमांक CG 08 M 0529 में सवार हुई थी। तीनों बस में खड़ी थीं। करीब 10:30 बजे, जब बस ग्राम धुसेरा से अछोली के बीच पहुंची, तभी बस में मौजूद आरोपी द्वारा पीड़िता एवं उसकी सहेलियों के साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ की गई।

    पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक 04/2026 धारा 75(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

    घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश ठाकुर एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम को प्रकरण से अवगत कराकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किए गए। निर्देशों के पालन में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध करना स्वीकार किया।

    पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूतों से प्रमाणित पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

    गिरफ्तार आरोपी:

    नेतराम यादव, पिता नरसिंग यादव, उम्र 39 वर्ष, निवासी ग्राम बम्हनी, पुलिस चौकी सुकुलदैहान, थाना लालबाग, जिला राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)।

    पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जा रही है और ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!