डोंगरगांव। थाना डोंगरगांव क्षेत्र की एक युवती ने अपने साथ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने बताया कि उसके माता-पिता नहीं हैं और वह अपने भाई के साथ रहती है। घटना वाले दिन 21 जून को उसका भाई काम पर बाहर गया हुआ था और वह घर में अकेली थी। तभी गांव का ही निवासी हेमंत राजपूत जबरन उसके घर में घुसा और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी युवती ने अपने परिजनों को दी, जिसके बाद वह परिजनों के साथ थाना डोंगरगांव पहुंची और मामला दर्ज कराया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जांच के दौरान आरोपी हेमंत राजपूत, निवासी दर्री से पूछताछ की गई, जहां उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक वीरेन्द्र मनहर, उप निरीक्षक गीतांजलि सिन्हा, महिला आरक्षक अभिलाषा सिंह, आरक्षक गौरव शेंडे और आरक्षक जितेश साहू की विशेष भूमिका रही।