Monday, July 28, 2025
More

    डोंगरगांव:बाबा भोलेनाथ चंद्रमौलेश्वर पालकी यात्रा निकाली गई

    डोंगरगांव।सावन महोत्सव मनाते हुए डोंगरगांव में आज  बाबा भोलेनाथ चंद्रमौलेश्वर पालकी यात्रा हनुमान मंदिर प्रांगण से नगर भ्रमण के लिए निकाली जा रही है।महाकाल मंदिर संस्थान सिंघोला के प्रमुख पवन डागा और उनकी टीम के साथ स्थानीय भक्तों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित यात्रा में भोलेनाथ चंद्रमौलेश्वर के साथ-साथ अघोरी नर्तक दल, राजनादगांव का प्रसिद्ध अखाड़ा, राउत नाचा और भजन गायक संजीव भाई और उनकी टीम का संगीतमय चलित कार्यक्रम शामिल है।

    यात्रा के विभिन्न आकर्षक भक्तिमय कार्यकमों में शामिल होने के लिए हनुमान मंदिर में समय पूर्व पहुंचने का आग्रह आयोजक समिति ने किया है। पालकी यात्रा का अंतिम पड़ाव शिव मंदिर साकेत धाम में आरती के साथ सम्पन्न होगा।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!