Tuesday, July 29, 2025
More

    डोंगरगांव के पवन की “बाइकबाज़ी” फेल – पुलिस के जाल में फंसा चुनावी भीड़ वाला चोर

     

     डोंगरगांव (दीपक अवस्थी )।डोंगरगांव के आत्मानंद स्कूल ग्राउंड में पंचायत चुनाव 2025 के टाइम पे पूरा शहर जुटा था – नेता लोग भाषण दे रहे थे, जनता नारों में मस्त थी। लेकिन इसी भीड़ में वार्ड नंबर 6 का पावेन्द्रा सेवता उर्फ पवन (उम्र 37) अपनी हरकत में लग गया। मौका देखकर एक होंडा CD110 ड्रीम बाइक किसी को भनक लगे उड़ा दी। बाइक का बदल दिया था कायाकल्प

    पुलिस ने बताया कि चोर ने बाइक का कायाकल्प ही बदल दिया है। उसे ऐसा सजाया-संवारा कि उसका खुद का मालिक भी पहचान पाए। नया रंग, नया नंबर प्लेट लगा दिया ।

    मुखबिर की सूचना पर धरा गया

    एक सटीक मुखबिर की खबर पे पुलिस ने अनुसार मुखबिर की सूचना पर उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में पवन खुद बड़बड़ाने लगा – “हां सरकार, चोरी तो मैंने ही की। इसमें इंजन और चेचिस नंबर का मिलान करने के बाद पुष्टि की गई।

    थाना प्रभारी अवनीश कुमार श्रीवास बोले ने बताया कि– “बाइक जब्त हो गई है, और आरोपी न्यायालय में पेश किया गया है।

    ये था गाड़ी नंबर

    नंबर :CG08AM4099

    चेचिस: ME4JC67HHKA039658

    इंजन: JC67EA1072407

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!