डोंगरगांव। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में डॉक्टरों की लापरवाही से गर्भस्थ शिशु की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत एसडीएम, सीएमएचओ, बीएमओ और थाने में करते हुए जांच की मांग करते हुए लापरवाह डॉक्टर व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बंशीबंजारी निवासी 25 वर्षीय महिला डिंपल भारद्वाज पति दीनदयालय भारद्वाज को प्रसव पीड़ा होने पर 16 जुलाई को डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां 17 जुलाई को महिला का ऑपरेशन किया गया, लेकिन केस बिगड़ने पर उसे राजनांदगांव रेफर कर दिया गया, जहां एक निजी अस्पताल में महिला का ऑपरेशन कराया गया, जहां गर्भस्थ शिशु की मौत हो चुकी थी।
परिजनों ने अपने शिकायत में बताया है कि उन्हें निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन करने में लापरवाही बरती गई। इस वजह से बच्चे को चोट पहुंचा था, और महिला को बहुत अधिक ब्लीडिंग भी हो गया। यही कारण है कि बच्चे की गर्भ में मौत हो गई।