एजी खबर के खबर के बाद प्रशासन तक पहुँचा मामला, भाजपा ने जताया समर्थन
डोंगरगांव(दीपक अवस्थी )| गुरु घासीदास बाबा जयंती के दिन नगर पंचायत डोंगरगांव के आदेश के उल्लंघन का मामला अब व्यापक रूप से सामने आ गया है। इस गंभीर विषय को एजी खबर द्वारा प्रमुखता से उठाए जाने के बाद सतनामी समाज और राजनीतिक प्रतिनिधियों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
ब्लॉक सतनामी समाज सेवा समिति 5041, डोंगरगांव द्वारा 19 दिसंबर को अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) एवं थाना प्रभारी को सौंपे गए ज्ञापन में नगर पंचायत के आदेश क्रमांक 2311/योजना/पशुवध/2025-26 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। समाज का कहना है कि गुरु घासीदास बाबा जयंती जैसे पावन अवसर पर नगर क्षेत्र में मांस, मछली एवं अंडा विक्रय खुलेआम होता रहा, जिससे धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुँची है।
सतनामी समाज ने प्रशासन से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त व्यवस्था लागू करने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान समाज की ओर से ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम कुर्रे, सचिव बबलू मार्कण्डेय, ग्राम अध्यक्ष विक्रम लहरे, खेमचंद भारती सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि इस पूरे प्रकरण को एजी खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित कर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित किया था। खबर सामने आने के बाद अब राजनीतिक स्तर पर भी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने सतनामी समाज के समर्थन में सामने आकर घटना पर खेद प्रकट किया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष दीना पटेल एवं पार्षद राजा जैन ने समाज के साथ हुए उपहास पर दुख जताते हुए इसे प्रशासनिक चूक बताया। मंडल अध्यक्ष दीना पटेल ने कहा कि भाजपा सदैव समाज के साथ रही है और इस प्रकार की लापरवाही की पार्टी निंदा करती है।
वहीं पार्षद राजा जैन ने बताया कि उन्होंने इस विषय में अनुविभागीय दंडाधिकारी के माध्यम से जिला कलेक्टर को सी एम ओ पर कार्यवाही की शिकायत भेजी है और मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।





