Friday, January 9, 2026
More

    डोंगरगांव पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई दो मामलों में दो आरोपी गिरफ्ता

    राजनांदगांव। थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं भंडारण के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 104 पौवा (लगभग दो पेटी) अवैध देशी शराब जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जप्त शराब की कुल मात्रा 18.720 बल्क लीटर तथा अनुमानित कीमत 8,320 रुपये बताई गई है।

    दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में पहला आरोपी नुतन कुमार सिन्हा पिता स्व. चैत राम सिन्हा (उम्र 26 वर्ष), निवासी ग्राम साल्हे, थाना डोंगरगांव एवं दूसरा आरोपी राजीव गिरी गोस्वामी उर्फ राजू उर्फ धीरेन्द्र गिरी गोस्वामी पिता मंगलगिरी गोस्वामी (उम्र 34 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 18, ग्राम राजाखुज्जी, थाना डोंगरगांव शामिल है।

    पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशानुसार अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना डोंगरगांव क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

    दिनांक 07 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम राजाखुज्जी में एक व्यक्ति अवैध रूप से देशी मदिरा रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी राजीव गिरी गोस्वामी को पकड़ा।

    उसके कब्जे से 69 पौवा देशी मदिरा (12.420 बल्क लीटर), जिसकी कीमत लगभग 5,520 रुपये है, जप्त की गई। आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री कर रहा था, जिससे स्थानीय महिलाएं एवं नागरिक परेशान थे। इस कार्रवाई से क्षेत्र की महिलाओं ने राहत जताते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया।

    इसी क्रम में दूसरी सूचना पर ग्राम साल्हे मार्ग में घेराबंदी कर आरोपी नुतन कुमार सिन्हा को पकड़ा गया। उसके पास से 35 पौवा देशी मदिरा (6.300 बल्क लीटर), जिसकी कीमत लगभग 2,800 रुपये है, जप्त की गई। दोनों मामलों में मौके पर पंचनामा तैयार कर विधिवत कार्रवाई की गई।

    गौरतलब है कि पिछले पखवाड़े में भी थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लगभग साढ़े पांच पेटी अवैध शराब, एक स्कूटी वाहन सहित कुल 48.600 बल्क लीटर शराब जप्त की गई थी, जिसकी कुल कीमत लगभग 71,300 रुपये आंकी गई थी।

    थाना डोंगरगांव पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के विरुद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। इस कार्रवाई में निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, प्रधान आरक्षक बृजमोहन यादव, आरक्षक संदीप देशमुख, जीतेश साहू, हेमंत सूर्यवंशी एवं दीपक जाटवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!