Wednesday, April 30, 2025
More

    डोंगरगांव में अवैध शराब तस्करों पर पुलिस की सख्त कार्यवाही, एक आरोपी गिरफ्तार

    डोंगरगांव।डोंगरगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से देशी शराब और नकद राशि समेत कुल 2400 रुपये का सामान जब्त किया गया है।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का नाम आकाश ठाकुर (उम्र 19 वर्ष) है, जो ग्राम सालिकझिटिया का निवासी है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डोंगरगांव पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। उसके पास से एक हरे-सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 20 नग देशी प्लेन शराब (शोले ब्रांड), प्रत्येक 180 एमएल की सीलबंद बोतलें, जिसकी कीमत 1600 रुपये आंकी गई है, बरामद की गई। इसके अलावा 800 रुपये की बिक्री की रकम भी जब्त की गई है।

    थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास ने बताया कि रेड टीम में प्रआर संदीप देशमुख, आरक्षक चंद्रपाल लहरे और जितेश साहू शामिल थे। आरोपी के खिलाफ धारा 34(1)(ख) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर, उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!