डोंगरगांव (दीपक अवस्थी)।स्थानीय हिन्दू समाज डोंगरगांव एवं खुज्जी मंडल के तत्वावधान में 9 जनवरी 2026, शुक्रवार को साकेतधाम परिषद स्थित महाकाल शिव मंदिर में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, समरसता और सांस्कृतिक चेतना का प्रसार करना है।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे गायत्री मंदिर से भव्य कलश यात्रा के साथ होगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए साकेतधाम पहुंचेगी। इसके पश्चात सुबह 11 से 12 बजे तक श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन किया जाएगा।
दोपहर 1 बजे से प्रखर वक्ताओं का उद्बोधन होगा। मुख्य वक्ताओं में श्राकेश भार्गव (प्रांत संगठन मंत्री, हिन्दू जागरण मंच), धर्माधिकारी श्री सत्येन्द्र साहेब (कबीर मठ नादिया), मानस मर्मज्ञ वेदांती पुरुषोत्तम सिंह राजपूत, प्रखर वक्ता जितेन्द्र शर्मा (राजनांदगांव) एवं श्रीमती ऋतु शर्मा (जिला कार्यवाहिका, राष्ट्र सेवा समिति) शामिल हैं।
संध्या को भारत माता की आरती एवं सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति ने “जाति-पाति की करो विदाई, हिन्दू-हिन्दू भाई-भाई” के संदेश के साथ क्षेत्रवासियों से सपरिवार सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है।





