नई दिल्ली।देश की राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा के पुख्ता दावों के बीच एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। एयरपोर्ट के वातानुकूलित प्रीमियम लाउंज में कबूतरों का झुंड बेधड़क उड़ान भरता नजर आया, जिससे वहां मौजूद यात्री न केवल असहज हुए, बल्कि कई को खाने-पीने की चीजें भी ढंकनी पड़ीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कबूतर लाउंज के भीतर उड़ते हुए यात्रियों की प्लेटों में बैठ जाते हैं और कभी-कभी उनके सिर पर भी आ टकराते हैं। सोशल मीडिया पर इस संबंध में कुछ वीडियो भी वायरल हो चुके हैं, जिनमें दिख रहा है कि कैसे उच्च श्रेणी की सुविधाओं वाले इस लाउंज में “परिंदे भी पर मार” रहे हैं।
गौरतलब है कि एयरपोर्ट प्रशासन अक्सर दावा करता है कि सुरक्षा व्यवस्था इतनी चाक-चौबंद है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता, लेकिन अब वही परिंदे—वो भी कबूतर—लाउंज में मौजूद हैं और खुलेआम आतंक मचा रहे हैं।
एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस पर बयान जारी करते हुए कहा है कि “हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द ही पक्षियों को नियंत्रित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।”
इस बीच यात्रियों का कहना है कि जब VIP लाउंज तक में ऐसी स्थिति है, तो आम प्रतीक्षालयों की हालत का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं।
140 जगहों के लिए जाती है फ्लाइट
1250 फ्लाइट रोजाना करती है सफर