Thursday, July 31, 2025
More

    देवेन्द्र फडनवीस होंगे महाराष्ट्र के नए सीएम

    महाराष्ट्र -महाराष्ट्र में नया मुख्यमंत्री कौन होगा। इस सस्पेंस से आज  पर्दा उठ गया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग गई है। कहा जा रहा है कि देवेन्द्र फडनवीस गुरुवार को सीएम पद की शपथ लेंगे।इसके साथ ही महायुति के विधायकों की बैठक में सहमति के बाद सीएम और दो डिप्टी सीएम राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में हम सभी ने चुनाव लड़ा और महायुति के लिए जनादेश हासिल किया।उन्होंने कहा, ‘हम पीएम नरेंद्र मोदी की मदद से महाराष्ट्र को नंबर वन बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा और 132 सीट जीती।’ बावनकुले ने कहा कि सहयोगियों ने 41 सीटें जीती हैं। इस विधानसभा में 237 महायुति सदस्य होंगे।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!