Tuesday, July 29, 2025
More

    दो दंतैल हाथी की दस्तक, इलाके में दहशत का माहौल

    मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी ।जिले में वन्यजीवों की लगातार बढ़ती आवाजाही ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। एक ओर जहां अभी हाल ही में तेंदुए की आमद से ग्रामीण सहमे हुए थे, वहीं अब जिले के दक्षिणी छोर में दो दंतैल हाथी के कदम पड़ चुके हैं। मानपुर में महाराष्ट्र की सीमा से सटे कोहका वन क्षेत्र में बीती रात से हाथी की मौजूदगी दर्ज की गई है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि हाथी फिलहाल महाराष्ट्र बॉर्डर की ओर बढ़ रहा है और अब तक किसी तरह कोई जन-धन की हानि नहीं पहुंचाया है।

    डीएफओ दिनेश पटेल ने बताया कि दोनों हाथी नर हैं, दोनों जंगली हाथी महाराष्ट्र की ओर से कोहका थाना क्षेत्र के आमाकोड़ो जंगल में प्रवेश किए हैं। जंगल की कच्ची सड़क पर हाथी के पदचिन्ह व लीद (मल) साफ तौर पर उसकी मौजूदगी की पुष्टि करते हैं। वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर लगातार हाथी की लोकेशन ट्रैक कर रही हैं। ताकि किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति को नुकसान न हो।वन विभाग द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है। लोगों से अपील की गई है कि वे जंगल की ओर न जाएं और हाथी के आसपास कतई न भटकें। किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ करने या नजदीक जाने पर हाथी आक्रामक हो सकता है, जिससे जान का खतरा हो सकता है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!